बीसलपुर। दरवाजे पर आकर युवक गालियां देने लगा गालियों का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट करने लगा। शोर शसबा सुनकर बचाने आये पुत्र को भी पीटकर घायल कर दिया। पीढ़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की।
मोहल्ला पटैल नगर निवासी नीरज कुमारी पत्नी सुरेश कुमार गंगवार ने कोतवाली पुलिस को दी गयर तहरीर में कहा है कि वह अपने घर पर थी तभी समय 12ः53 पर एक युवक आया और उसके दरवाजे पर खड़े होकर गालियां देने लगा। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करन लगा। शोर श्राबा सुनकन उसका पुत्र तुसार गंगवार आया तो उसे भी पीटना शुरु कर दिया। पीढ़िता ने मामले में कार्यवाही किये जाने की मांग की है।