रुद्रपुर । महाशिव रात्रि के शुभ अवसर पर प्राचीन श्री मोटा महादेव शिव मंदिर विडबा नगला करतारपुर रोड विलासपुर रामपुर में अवधेश गंगवार प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड,राष्ट्रीय हिंदू बाहिनी संघ ने प्राचीन श्री मोटा महादेव शिव मंदिर सेवा संस्था रजिस्टर्ड कमेटी के सभी सदस्यों के साथ शिव जी को जलभिसेक किया इस अवसर पर लाखो शिव भक्तों ने शिव जी को जलाभिषेक कर कर दुआए मांगी मंदिर कमेटी के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
अवधेश गंगवार ने बताया की धार्मिक मान्यता है कि फाल्गुन माह की चतुर्दशी तिथि पर भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था। इसी वजह से फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है ये पर्व हिन्दू धर्म की आस्था का केंद्र है इस अवसर परदुर्ग पाल, (गुरुजी) प्रबंधक अवधेश कुमार,उप प्रबंधक मानसिंह श्रीवास्तव,अध्यक्ष हिम्मत राम कोली,उपाध्यक्ष राजीव कुमार,कोषाध्यक्ष सचिन पंडित,सचिव टिंकू मिश्रा,सदस्य लाखन सिंह,सदस्य हरदेव सिंह,सदस्य रविन्द्र शर्मा,ममता श्री वास्तव,कल्पना सक्सेना,काजल,सुनीता देवी,प्रीति कुमारी,गीता देवी,मंजू देवी, आरती मौर्य,किरण देवी,मुन्नी देवी,आराध्या देवी आदि सभी सदस्यों उपस्थित रहे।।