प्रतापगढः हर हर महादेव तथा बोल बम से महाशिवरात्रि पर गूंजती दिखी बाबा घुइसरनाथ की नगरी
February 26, 2025
लालगंज/प्रतापगढ़। महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा घुइसरनाथ धाम की नगरी सुबह से देर शाम तक हर हर महादेव तथा बोल बम के शंखनाद से गंूजती रही। आधी रात के बाद जैसे ही बाबा का मुख्य कपाट खुला श्रद्धालु जलाभिषेक व दर्शन पूजन को उमड़ पड़े। रैनबसेरा कर रहे श्रद्धालु भोर में ही गंगा सरोवर तथा सई में स्नान कर मंदिर के सामने पंक्तिबद्ध हो उठे दिखे। शिवभक्तों के दर्शन पूजन को लेकर लालगंज एसडीएम नैंनसी सिंह तथा पुलिस उपाधीक्षक रामसूरत सोनकर व कई थानों की फोर्स व्यवस्था में डटी दिखी। दोपहर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय भी धाम पहुंचे। लालगंज से सांगीपुर तक वाया घुइसरनाथ धाम का हाइवे पर भारी भीड़ देखी गयी। लालगंज से बाबा धाम के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के वाहन डभियार इण्टर कालेज के सामने पार्क कराए गये। अमेठी, सुल्तानपुर तथा सांगीपुर क्षेत्र से आने वाले वाहनों को देउम चैराहे पर पार्क कराए गए। स्थानीय अंचल के सई पार श्रद्धालुओ से बाबा धाम के बने दोनों पैदल सेतुओं को खचाखच भरा देखा गया। मेला परिसर में विकास प्रदर्शनी को भी देखने में लोगों को जुटे देखा गया। अस्थायी चिकित्सालय में भी मेडिकल टीम सेवारत दिखी। मेला क्षेत्र को प्रशासन ने मंगलवार की रात से ही सीसी कैमरे की निगरानी में ले रखा था। धाम में कई स्वैच्छिक संस्थाओं के साथ लोगों को भण्डारे के आयोजन में भी श्रद्धालुओं की सेवा करते देखा गया। पूरे धाम मे पुलिस तथा पीएसी के साथ महिला पुलिस बिंग व पुलिस की खुफिया एजेंसी को हाई अलर्ट मे देखा गया। वहीं धाम में खोया पाया शिविर का भी सराहनीय प्रबन्ध दिखा।