शीशगढ़: पुल की एप्रोच रोड बनबाने को किसानों ने मुख्यमंत्री व डीएम को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
February 26, 2025
शीशगढ़। लगभग 6 माह पूर्व गांव पदमी व कस्वापुर के बीच किच्छा नदी पर बने पुल की एप्रोच रोड बाढ़ में वह गईं थी।जिससे क्षेत्र के शीशगढ़, बीसलपुर,लखा, गुलड़िया, बल्ली,सहित दर्जनों गाँवो के किसानो को 20 किलोमीटर मीटर अधिक दूरी तय करके ब्लाक मुख्यालय जाना पड़ रहा है। यूपी बोर्ड के कुछ स्कूलो के परीक्षा केन्द्र भी शीशगढ़ व शेरगढ़ में बने हैं।इन केंन्द्रो तक पहुंचने में छात्रों को भी अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। 6 माह बीतने के बाद भी एप्रोच रोड नहीं बनने से आवारा पशु भी किसानों के लिए सिर दर्द बने हुए हैं।जिनकी समुचित व्यवस्था को भी शासन प्रशासन से भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत ) के बरेली मंडल के अध्यक्ष अवध गंगवार,जिलाध्यक्ष दुर्गेश मौर्य,राकेश कुमार,बसंत राम,चंद्र सेन पाल,रीत राम,सलीम,वीरेंद्र आदि किसानों ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन मौके पर पहुंचे तहसीलदार बहेड़ी को सौंपा है। साथ ही समस्याओं का जल्द समाधान न होने पर अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी भी दी है।जिसके लिए शासन प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।