Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

नशे में धुत बदमाशों ने किया पीछा, बचने के चक्कर में पलट गई कार


पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में सोमवार (24 फरवरी) तड़के नशे में धुत लोगों ने कार सवार 27 साल की युवती का पीछा किया. उनसे बचने के लिए युवती ने ओवर स्पीड में कार दौड़ा दी जिसकी वजह से गाड़ी पलट गई. इस हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई. मृतका की पहचान सुतंद्रा चट्टोपाध्याय के रूप में हुई जो एक इवेंट मैनेजमेंट प्रोफेशनल थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक चट्टोपाध्याय और उनके साथी एक पेट्रोल पंप पर रुके थे जहां कुछ शराबी बदमाशों ने युवती से अभद्रता शुरू कर दी. हालांकि उन्होंने अनदेखी कर आगे बढ़ना उचित समझा, लेकिन वे युवक गाड़ी का पीछा करने लगे. उन्होंने जबरन रास्ता रोकने की कोशिश की जिससे गाड़ी पलट गई.

गाड़ी के चालक राजदेव शर्मा ने पीछा कर रहे युवकों से बचने के लिए सर्विस रोड पर गाड़ी घुमा दी, लेकिन बैलेंस बिगड़ने से गाड़ी एक पब्लिक टॉयलेट और कबाड़ की दुकान से टकरा गई. इस हादसे में चट्टोपाध्याय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए. पुलिस ने घटनास्थल से आरोपियों की गाड़ी जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

दुर्गापुर-आसानसोल पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर सुनील चौधरी ने बताया कि शुरुआती जांच में छेड़छाड़ की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि ये सिर्फ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला था जो जीटी रोड पर हुआ और सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया. पुलिस को शक है कि ये विवाद ओवरटेकिंग के दौरान शुरू हुआ था और आरोपी टक्कर के बाद मौके से भाग गए.

इस घटना को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. बीजेपी राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. उन्होंने राज्य में प्रशासनिक विफलता का आरोप लगाया. वहीं पुलिस ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |