कोलकाता के अहिरीटोला इलाके में मंगलवार (25 फरवरी) को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब दो महिलाएं सूटकेस के जरिए मानव अंगों को हुगली नदी में फेंकने की कोशिश करते हुए पकड़ी गई. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि दोनों महिलाएं एक टैक्सी से अहिरीटोला घाट पहुंची थीं. जब वे नीले रंग का सूटकेस पानी में फेंकने की कोशिश कर रही थीं तब स्थानीय लोगों ने उन्हें रोक लिया.
महिलाओं ने दावा किया कि इन बैगों में उनके पालतू कुत्ते का शव था, लेकिन जब हमने इन बैगों को खोला तो उसमें एक मानव शव मिला जिससे सभी हैरान रह गए. ये घटना काफी चौंकाने वाली थी. इसके बाद हमने बिना तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है और शव के अंगों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा "हम महिलाओं से पूछताछ कर रहे हैं और उन स्थानीय लोगों से भी बात कर रहे हैं जिन्होंने महिलाओं को सूटकेस नदी में फेंकने की कोशिश करते हुए देखा."
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की. पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल में किया और महिलाओं के पास से एक लोकल ट्रेन का टिकट भी बरामद किया जो मामले की जांच में अहम भूमिका निभा सकता है. इस घटना ने कोलकाता के अहिरीटोला इलाके में हड़कंप मचाया है और पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है.