Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः शिवाला महोत्सव में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम


प्रतापगढ़। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर क्षेत्र के पूरे ईश्वरनाथ स्थित पौराणिक शिवाला मंदिर पर चल रहे दो दिवसीय सातवां शिवाला महोत्सव के दूसरे और तीसरे सत्र में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार को दूसरे सत्र में देर शाम से शुरू हुई मनोहारी झांकियां देर रात तक चलती रहीं। उक्त मनोहारी झांकियां को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ रही। इसी कड़ी में दूसरे दिवस के प्रथम सत्र में आईडीए के चिकित्सको द्वारा दंत परीक्षण एवं दवा वितरण जहां किया गया वहीं सद्गुरु नेत्र औषधालय के द्वारा नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ मेडिकल मोबाइल यूनिट की टीम का सराहनीय योगदान रहा। इसी कड़ी महोत्सव में कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें किसानों को खेती-बाड़ी के विषय में जानकारी दी गई। वहीं एनवाईके के कलाकारों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस बीच महोत्सव पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव व नगर अध्यक्ष आलोक गर्ग व अन्य अतिथियों का आयोजक मंडल द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर पंडित शिवनायक शुक्ल की स्मृति में अवकाश प्राप्त पुलिस उपनिरीक्षक रवीन्द्र नाथ शुक्ल के सहयोग से वितरण किया जा रहा निःशुल्क चश्मे का वितरण भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इसी के साथ कार्यक्रम में सराहनीय योगदान देने वाले चिकित्सक टीम को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिवाला महोत्सव अपने में एक अनोखा है। यहां पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से जरूरतमंदो की जिस प्रकार मदद की जा रही है वह सराहनीय है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड पर चर्चा करते हुए सरकार की योजना बताते हुए कहा कि महाकुंभ में जहां निःशुल्क नेत्र शिविर लगा था वहीं शिवाला महोत्सव में नेत्र परीक्षण के साथ निःशुल्क चश्मा वितरण कर महाकुंभ जैसा माहौल स्थापित किया गया है। इस मौके पर महोत्सव के आयोजक परमानंद मिश्र व संयोजक शिवेश शुक्ल ने सभी आगंतुकों एवं अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन सीएम शुक्ला ने किया। इस मौके पर डां सुधाकर सिंह, राजेंद्र उपाध्याय, प्रतिमा, अवकाश प्राप्त एएसपी शशिकांत शुक्ल, वरुण ओझा एडवोकेट,प्रत्यूष पाण्डेय,अमन, राजमणि,गुरूमणि, अतुल शुक्ल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |