लखीमपुर खीरीः गोमती नदी की सफाई कराने की सरकार से मांग
February 26, 2025
मोहम्मदी खीरी। गोमती सेवा समाज की टीम पहुंची जंगली नाथ के समीप गोमती तट पर उन्होंने गोमती को साफ करने के लिए लोगों के सहयोग के साथ सरकार का भी साथ मांगा टीम के सदस्यों ने कहा बहुत सी पदयात्राएं उन्होंने अपनी टीम के साथ गोमती नदी के किनारे की हैं आज महाशिवरात्रि के मौके पर गोमती माता के दर्शन करने पहुंची गोमती सेवा समाज की टीम उनकी सरकार से मांग है कि हमारे देश की जितनी भी नदियां हैं सभी नदियां निर्मल और अविरल हो क्योंकि नदियां जो है वह सभ्यता की वाहक है और सारी सभ्यताएं नदियों के किनारे ही विकसित हुई हैं इन नदियों का जितना आध्यात्मिक का महत्व है उससे कई ज्यादा इनका भौतिक महत्व है अगर भौतिक रूप से हमारी नदी स्वच्छ और निर्मल अविरल नहीं रहेगी तो इसके साथ-साथ हम न्याय नहीं कर पाएंगे इसलिए सरकार के साथ-साथ जन समुदाय की भी भागीदारी बहुत आवश्यक है कि हमें अपनी नदियों को प्रदूषित नहीं करना है तभी हमारी नदी निर्मल रह पाएंगे जन-जन की और सरकार की भागीदारी जब साथ में होगी तभी हम नदियों को पुनरुद्धार और पुनर्जीवित कर पाएंगे इस मौके पर गोमती सेवा समाज की टीम से हरेंद्र वर्मा, ओमप्रकाश मौर्या,अनूप बाजपेई ,आलोक वाजपेई ,मनदीप सिंह, देवेश बाजपेई ,राघव शुक्ला, अरविंद कुमार , नीरज कुमार ,श्याम सुंदर मौके पर मौजूद रहे।