बिजुआ खीरी। बस्तोला - तिकुनिया अलीगंज के मार्ग चैड़ीकरण का शिलान्यास बुधवार को बस्तोला चैराहे पर गोला विधायक अमन गिरी के द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि इस क्षेत्र के लोग वर्षो से उक्त सड़क के चैड़ीकरण की मांग कर रहे थे। शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित लोगों ने बताया कि करीब 15.65 किमी. इस सड़क के चैड़ीकरण हो जाने से इससे जुड़े लोग गोला राजमार्ग पर आसानी से पहुंच पाएंगे। खासकर गोला आने वाले भक्तों को मिलेगा लाभ मार्ग के बन जाने से श्रावण मास में गोला गोकर्णनाथ (छोटी काशी) में लगने वाले प्रसिद्ध मेले में भगवान शिव के दर्शन करने एवं कॉवड़ यात्रा में आने वाले भीरा, पलिया, निघासन एवं नेपाल राष्ट्र से आने वाले श्रद्धालुओं को कम दूरी का सुगम मार्ग उपलब्ध हो जाएगा।
इस मौके पर शिलान्यास से पहले एक जनसभा का भी आयोजन किया गया था। जिसमें सैंकड़ों लोग उपस्थित हुए। सभा को संबोधित करते हुए गोला विधायक अमन गिरी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क चैड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस सड़क के चैड़ीकरण के लिए में कई वर्षो से प्रयासरत थे। करीब 46.65 करोड़ रूपए के इस योजना का टेंडर भी काफी पहले ही निकल गया था। विधायक अमन गिरी ने क्षेत्र में हो रहे और भी विकास को गिनाया तथा विकास के लिए सदैव तत्पर रहने का वचन भी दिया। भाजपा बिजुआ मण्डल अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने गोला विधानसभा क्षेत्र में योगी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो को गिनाया तथा प्रदेश के मुखिया का धन्यवाद ज्ञापित किया। सभा में भाजपा में नेता सुरजन लाल वर्मा, बिजुआ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र भूषण राज सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष ने सभा को संबोधित किया। मंच का संचालन सुदीप वाजपेई ने किया। सभा में भाजपा महिला सभा की जिला मंत्री गंगा देवी मिश्रा, पूर्व क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष गोला सुधीर वाजपेई, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ओमकार सिंह,पूर्व मण्डल अध्यक्ष हरिहर सिंह,जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर बच्चू सिंह सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।