लखनऊ। महाराजा टीकन नाथ पासी का जन्मोत्सव पट्टी ढिलवांसी अमानीगंज बीकेटी लखनऊ स्थित उनके किला परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बता दें कि इस अवसर पर 11 निर्धन वर-वधुओं का सामूहिक विवाह कराया गया,जिसमें वर-वधुओं को विभिन्न उपहार देकर आशीर्वाद दिया गया। वहीं अखिल भारतीय पासी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर. ए. प्रसाद व महिला समाज की राष्ट्रीय अध्यक्षा शकुंतला प्रसाद ने नवदंपतियों को घरेलू उपयोगी सामान व वस्त्र भेंट किए। किला ट्रस्ट के संरक्षक त्रिपुरारी रावत ने सभी वर-वधुओं को एक-एक सोने की नथ भेंट की। पूर्व राज्य मंत्री सलाहउद्दीन सिद्दीकी ने नवदंपतियों को एक-एक पायल और कंबल, व पूर्व विधायक इंदल रावत ने दो-दो जोड़ों को बिछिया प्रदान की। इसके अलावा, राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल पासी व नेहा रावत ने 100 विधवाओं को एक-एक साड़ी वितरित की। समारोह में आए समस्त बारातियों व अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था विष्णु चैरसिया प्रधान किसुनपुर, रंजीत रावत, महेश प्रसाद रावत, विनोद कुमार रावत, सियाराम रावत, रामपाल रावत, बिहारी लाल, बाबूलाल, राजू रावत, देशराज प्रधान, सुनील पूर्व प्रधान, राकेश रावत, सहजराम, रामकुमार, दिवाकर, राजेश रावत, रामनाथ वर्मा, ममता वर्मा, प्राची मौर्या, मंसाराम रावत, लकी, सुरेंद्र, रमेश पूर्व चेयरमैन महोना सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा की गई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार निदेशक बीयूडीपी, उर्मिला देवी, विक्रम राम, राजेश प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पासी समाज व किला ट्रस्ट के प्रधान सचिव का विशेष योगदान रहा।