प्रतापगढः महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा बेलखरनाथ धाम में उमड़ा शिवभक्तों का जनसैलाब
February 26, 2025
दीवानगंज/प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर दीवानगंज के समीप स्थित पौराणिक शिवालय बाबा बेलखरनाथ धाम में देवों के देव महादेव यानि भगवान शिव की उपासना कर शिवभक्तों ने विधिवत पूजन अर्चन कर महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया ।विदित हो कि पावन महापर्व पर सुबह से ही बाबा बेलखरनाथ धाम में भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ भारी संख्या में उमड़ पड़ी थी।बेलखरनाथ धाम में हर-हर महादेव के गुंजायमान जयकारे लग रहे थे।महापर्व पर जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई थी। बता दें कि सभी भक्त अपने आराध्य देव को खुश करने के लिए पवित्र गंगाजल से प्रभु शिव भोलेशंकर का जलाभिषेक किये। धाम में भक्तों की सुविधा हेतु जगह-जगह प्रसादी के स्टाल लगे हुए थे।धाम के पुजारी ने कहा कि भगवान शिव और पार्वती के मिलन का पर्व महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है।यह पर्व दौरान महाकुंभ के समय पर पड़ रहा है, इसलिए दूर दराज से भी भक्तों का आवागमन होगा।मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के पूजन,अर्चन और हवन से भक्तों की मनोकामना सिद्ध होती है।महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक करने वालों को भगवान शिव वांछित फल प्रदान करते हैं।श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए अंदर से लेकर बाहर तक कंधई एवं दिलीपपुर थाने की पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर मौजूद रही।बहुत ही सलीके व तरीके से सभी शिवभक्तों ने विधिवत पूजन अर्चन कर जल चढ़ाया।