लखनऊः उत्साह के साथ वाहन धारकों ने फ्यूल एफिशियेंट ड्राइविंग कंटेस्ट में किया प्रतिभाग
February 26, 2025
लखनऊ /कानपुर। गेल इंडिया लिमिटेड,इंडियन आयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम एवं भारत पेट्रोलियम जैसी पेट्रोलियम कंपनियों के सहयोग से मारुति डिजायर पेट्रोल कार धारकों एवं एल सी वी वाहन धारकों की फ्यूल एफिशिएंट ड्राइविंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य फ्यूल एफिशिएंसी के प्रति लोगों को जागरूक करना था, इस प्रतियोगिता में जनता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस उपलक्ष्य पर पेट्रोलियम कंपनियों के अहम अधिकारी गण मौजूद रहे। गेल के प्रमुख अधिकारियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आलोक कुमार वर्मा, उप महाप्रबंधक (विपणन), संजय गुप्ता ,वरिष्ठ प्रबंधक (विपणन) एवं बंगी नरेश प्रबंधक (विपणन) ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए ईंधन संरक्षण के आवश्यक बिंदुओं की ओर आगंतुकों का ध्यान खींचा, साथ ही ईंधन संरक्षण की शपथ भी दिलायी गई । तत्पश्चात तीस से अधिक वाहनों को झंडी दिखाकर दास ब्रदर्स विजयनगर, कानपुर पर स्थित इंडियन आयल के पेट्रोल पम्प से प्रतियोगिता की शुरुवात की गई।वाहनो के लिए शहर के विभिन्न चैराहों पर चेक पॉइंट बनाए गए थे, जहां से लौटकर प्रतिभागियों ने अपना ईंधन औसत (माइलेज) दर्ज करवाया, जिसके आधार पर विजेताओं की घोषणा की गई। ईनामी राशि एवं पुरस्कार वितरण के साथ इस प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हुआ।