लखनऊः महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ चिकित्सालय का हुआ भव्य शुभारंभ,बीस रूपए के पर्चे पर मिलेगी तीन दिन की दवा
February 26, 2025
लखनऊ। महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ विद्यालय मोती नगर के तत्वाधान मे धर्मार्थ चिकित्सालय का उद्घाटन धूमधाम से किया। महाराजा अग्रसेन विद्यालय कमेटी अध्यक्ष लोक राम अग्रवाल, चेयरमैन विजय कुमार अग्रवाल, को -चेयरमैन विनोद कुमार अग्रवाल, मंत्री मनोज हवेलियां कार्यक्रम के मुख्य होस्ट रहे। संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि मात्र बीस रुपए मरीज की रजिस्ट्रेशन फीस है और उसे उसी मे तीन दिन कि दवा दीं जायेगी। उन्होंने बताया कि बहुत ही न्यूनतम दर पर खून कि जांचे भी धर्मार्थ चिकित्सालय मे उपलब्ध रहेंगी जिससे पूरे शहर और लखनऊ जिले के बाहर के मरीजों को भी इसका फायदा मिल सकेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष लोकराम अग्रवाल और पूरी कमेटी ने सभी डॉक्टरों का भी परिचय कराया। उन्होंने बताया कि लखनऊ के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स की टीम उनके धर्मार्थ चिकित्सालय के साथ जुड़ी है जिसमे डॉ हर्ष अग्रवाल एमबीबीएस, पल्लवी हिरवानी बीएएमएस स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ अखंड भारत सम्राट बांस, डॉ अखिल सहाय एमडी मेडिसिन सेवा भाव से अपने सेवाए दे रहे हैँ । सुबह 8 बजे से 12. 30 बजे तक ओपीडी रोज संचालित होगी। इस अवसर पर डॉ सहाय ने बताया कि अग्रवाल समाज भगवान अग्रसेन महाराजजी के अग्रज हैँ और धर्म के कार्य को सबसे अधिक बढ़ चल कर पूरे भारत और भारत के बाहर भी कर रहे हैँ और हर समुदाय के लिये कर रहे हैँ और जब तक शरीर हैँ पूरा अग्रवाल समाज सामाजिक क्षेत्र मे कार्य करने को तत्पर रहेगा।अध्यक्ष लोकराम ने बताया कि अग्रसेन कॉलेज अग्रवाल समाज के साथ एवं हर समुदाय के साथ हमेशा पूरी शिद्द्त के साथ खड़ा मिलता हैँ। विनोद कुमार अग्रवाल को -चेयरमैन ने कहा कि हम लोगो ने यह शुरुआत की हैँ और भविष्य मे चिकित्सीय सेवाओ को और बढ़ाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि मात्र सौ रुपये मे डायलीसिस उनके धर्मार्थ चिकित्सालय मे उपलब्ध हो और एक्स- रे एवं अल्ट्रासाउंड की जांचे भी न्यूनतम दरो पर उपलब्ध हो। चेयरमैन विजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि हम लोग समाज कि सेवा मे अग्रणी हैँ और निःशुल्क चिकित्सा सेवा को आगे कैसे और बढ़ाया जाए यह भी विचार हम सब करेंगे । इस उद्धघाटन मे महाराज अग्रसेन चिकित्सा संस्थान मैं सैकड़ो मरीजो ने अपना चेकअप भी करवाया।