संत कबीर नगर: धंजवल के नवनिर्मित धनेश्वरनाथ मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिव मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा
February 26, 2025
संत कबीर नगर। संत कबीर नगर जिले के नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम धंजवल में नवनिर्मित बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर में मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव और मां पार्वती की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित हुआ।धर्म शास्त्र के प्रकांड विद्वानों के मंत्रोच्चार और भक्तजनों के अद्भुत जयघोष के बीच शिव पार्वती की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। ग्राम प्रधान सुषमा यादव ने अपने पति दिनेश यादव के साथ मिलकर हवन पूजन किया।ग्राम धनजंवल में बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर निर्माण कार्य पूरी तरह पूर्ण हो गया है। प्राण प्रतिष्ठा के लिए सोमवार को गांव से भव्य भक्ति मय जुलूस निकाला गया था। जिसमे ग्राम प्रधान सुषमा यादव एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ ही ग्राम प्रधानों ने भी हिस्सा लिया था। भक्तों ने ऐतिहासिक शिव स्थली तामेश्वरनाथ धाम पहुंचकर पूजा पाठ किया गया। भव्य कलश यात्रा एवम् वैदिक पूजन के बाद मंगलवार को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ। समूचे गांव की महिला और पुरुष उपस्थित रहे। हवन-यज्ञ के साथ ही वैदिक सनातनी रीति के साथ पूजन अर्चन किया गया। धार्मिक पाठ से वातावरण भक्ति मय हो गया था। पूरा दिन धार्मिक अनुष्ठान चलता रहा। प्रधान प्रतिनिधि दिनेश चन्द्र यादव ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों से जहां मानवता की रक्षा के लिए आत्मबल मजबूत होता है वहीं गरीबों, बेबसों और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए इच्छा शक्ति मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से मन को शांति मिलने के साथ ही समाज को बेहतर दिशा देने के लिए सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण हो जाने से ग्राम पंचायत में सुख शांति के साथ भगवान की कृपा भी बनी रहती है। इस मौके पर राम आशीष यादव, रमेश यादव, देवेंद्र यादव, नागेंद्र यादव, राधे गोविंद, जितेंद्र निषाद, शिवधारी निषाद, सुग्रीव यादव, प्रियांशु सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।