संत कबीर नगर: बाबा तामेश्वर नाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
February 26, 2025
संत कबीर नगर। मान्यताओं के अनुसार द्वापर युग में माता कुंती द्वारा स्थापित बाबा तामेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर आज श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, आस्थावान भक्त मंदिर के गर्भगृह में स्थित शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए अत्यंत आतुर दिखे। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की देखरेख में भारी सुरक्षा व्यवस्था रहने के कारण किसी को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही, मेले का शुभारंभ सदर विधायक ने फीता काटकर किया और साथ ही साथ पूजन अर्चन कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया एवं आशीष प्राप्त किया और साथ ही साथ लोगों की खुशहाली और सुखऋ शांति की कामना की। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने शिवरात्रि मेले में आने वाली भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी और मॉनिटरिंग सेल का निरीक्षण भी किया उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने दूर-दूर से लोग आते हैं एवं काफी भीड़ उमड़ती है, बाबा तामेश्वर नाथ महादेव भक्तों का कल्याण करते हैं और हृदय से सरल एवं सात्विक मनुष्यों का करते रहेंगे क्योंकि भगवान शिव अनंत एवं अजन्मा हैं। इस अवसर पर नागेंद्र भारती, चंद्रचूर्ण मिश्रा, उमेश तिवारी, रवि शंकर राय, शिवम शुक्ला, भोला अग्रहरि सहित तमाम लोग सदर विधायक के साथ मौजूद रहे। आदिकाल से ही तामेश्वर नाथ मेले का एक इतिहास रहा है एक माह चलने वाले इस मेले में दूर-दूर से व्यवसायी आते हैं, बच्चों के झूलने वाला झूला यहां बहुत ही लोकप्रिय रहता है, आसपास के जनपदों से तमाम भक्त बाबा तामेश्वर नाथ महादेव का जलाभिषेक करने एवं पूजन अर्चन करने के बाद मेले का आनंद उठाते हैं। मेले में प्रशासन द्वारा सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है जिससे मेले में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने ही ना पाए संत कबीर नगर के जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर एवं बेहद तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने कदमऋ कदम पर सुरक्षा के लिए व्यवस्थाएं की हैं जिसमें किसी भी प्रकार की कोताही अधिकारी द्वय द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी, मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक विगत कई दिनों से आकस्मिक निरीक्षण करते रहे हैं जिसका प्रभाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है मेला निर्विघ्न चल रहा है एवं भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान तामेश्वर नाथ महादेव का जलाभिषेक कर रहे हैं एवं सकुशल अपने गंतव्य को वापस जा रहे हैं।