शीशगढ़। किसी बात पर कहासुनी होने पर दबंगो ने मारपीट कर युवक के सिर में फंटी मारकर सिर फोड़ दिया।जिससे युवक बेहोश हो गया।पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
गाँव गुलड़िया भवानी निवासी राजपाल पुत्र चन्दमीराम ने पुलिस को वताया कि मंगलवार शाम को उनके बेटे सुनील कुमार का किसी बात को लेकर गाँव के ही जयपाल,बहादुर,रामस्वरूप व प्रेम से कहासुनी हो गईं थी।कहासुनी होने पर उपरोक्त ने बेटे को जमकर पीटा और सिर में फंटी मारकर सिर फोड़ दिया।सिर फूटने से बेटा बेहोश होकर गिर गया।तुरंत इलाज को ले गए।सिर में आठ टाँके लगे हैं।