शीशगढ़। सरकार की चेतावनी के बाद भी कुछ किसान जरेल करने को नहीं मान रहे हैं।ऐसा ही एक मामला शीशगढ़ थाना क्षेत्र के एक गाँव का है।जिसमें किसान भाइयों ने अपने गन्ने के खेत में जरेल की जिससे पड़ोसी के खेत में रखा कंडे का बटिया जलकर राख हो गया।शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
ग्राम जगदीशपुर निवासी रीना पत्नी अशोक ने पुलिस को वताया कि गत 16 फरवरी को पड़ोसी सुरेश और राजू पुत्र गण रामप्रसाद ने अपने गन्ने के खेत में जरेल की।जिससे उसके खेत में रखा कंडे का बटिया जलकर राख हो गया।उपरोक्त से शिकायत कर भरपाई की बात कही तो उन्होंने गाली गलौच कर झगड़े की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी।