प्रतापगढः भव्य पर्यटन नगरी के रूप में आस्था व विकास को बाबा घुइसरनाथ धाम से सदैव मिलती रहेगी मजबूती- प्रमोद तिवारी
February 26, 2025
लालगंज/प्रतापगढ़। महाशिवरात्रि पर बाबा घुइसरनाथ धाम मे तीसवें राष्ट्रीय एकता महोत्सव पर हुई सदभावना सभा में राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता तथा सौहार्द का सामूहिक संकल्प जताया गया। बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भव्य पर्यटन नगरी के रूप में बाबा धाम में विकास का संकल्प सदैव यहां मजबूत दिखेगा। उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय विकास एवं सामाजिक सौहार्द को सदैव बाबा धाम से इस महोत्सव से प्रेरणा मिलती आ रही है। सभा की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि बाबा घुइसरनाथ जी की कृपा से रामपुरखास में विकास का सुनहला चक्र सदैव जगमग दिखता रहेगा। उन्होने कहा कि हमारे देश के सांस्कृतिक वैभव की निरंतर उन्नति के साथ यह महोत्सव राष्ट्रीय एकता को चिरजीवी बनाए हुए है। विशिष्ट अतिथि प्रो0 डॉ0 विजयश्री सोना ने राष्ट्रीयता से जुड़े शैक्षिक मूल्यों पर प्रकाश डाला। संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल व रामबोध शुक्ल ने संयुक्त रूप से किया। सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू ने स्वागत भाषण तथा प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने आभार प्रदर्शन किया। सदभावना सभा का संयोजन प्रधानाचार्य डॉ. अमिताभ शुक्ल एवं आशीष उपाध्याय ने किया। इस मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी, आशुतोष मिश्र, छोटेलाल सरोज, संयुक्त अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी, अधिवक्ता संतोष पाण्डेय, पप्पू तिवारी, सभासद दारा सिंह, सभासद आशीष कौशल, दुर्गेश पाण्डेय, त्रिभु तिवारी, अतुल शुक्ल, मुरलीधर तिवारी, दिनेश मिश्र, बृजेश द्विवेदी, हृदय नारायण मिश्र, सिंटू मिश्र आदि मौजूद रहे।