लखनऊ। राजधानी लखनऊ में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री विनायक महादेव मन्दिर औरंगाबाद जागीर मे भगवान शंकर का जला अभिषेक करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी , भक्तों ने भोले बाबा का दर्शन कर गंगा जल ,दूध, और विभिन्न पूजा सामग्री से पूजन किया। मंदिर ट्रस्ट के प्रधान सेवक राम जी ने मीडिया को बताया कि यह मंदिर स्वर्गीय उमाकान्ती देवी की इच्छा शक्ति का परिणाम स्वरूप देखने को मिल रहा है जो सभी दान दाताओं के सहयोग से बनवाया गया है । उमाकांति जी बचपन से शिव भक्त रही और बड़ी आस्था के साथ धर्म कर्म के काम में लगी रहती थी।
समाज में शिक्षा की जागृति फैलाने के लिए स्कूल के माध्यम से बच्चों को सहयोग प्रदान कर रही थी लेकिन लंग्स कैन्सर जैसी गंभीर बीमारी की जानकारी होने पर अपने जीवित रहते ही 9 जुलाई 2023 को भव्य और सुंदर मन्दिर की नींव रखवाई। और बड़ी ही उत्सुकता के साथ मंदिर के निर्माण को देखते रही लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था 30 दिसंबर 2023 को देवाधिदेव महादेव का नाम स्मरण करते परलोक सिधार गयी लेकिन ट्रस्ट के सभी भक्त गणों से तन, मन और धन से मंदिर निर्माण कार्य को पूरा कराया और उनके नाम के शिलापट्ट लगवाए। और उनके विचारों को अपने बीच संजोकर रखा और उनको याद कर आज भी भाव विभोर हो जाते हैं । सभी कॉलोनी वासियों का हमेशा से सहयोग रहता है यहां सभी देवी देवताओं की मूर्तियां मंदिर में विराजमान है जहां श्रद्धा और भक्ति के साथ सभी लोग पूजा पाठ करते हैं। रुद्राभिषेक, सुंदरकांड, और बहुत बड़े-बड़े धार्मिक आयोजन इस मंदिर पर होते रहते है।
श्री विनायक महादेव मन्दिर में मुख्य भूमिका निभाने वाले शिवभक्त तथा मन्दिर को नित्य नयी नयी ऊंचाईयों पर ले जानेवाले बी. के. पटेल , श्रीपूरन राम जी, दीपक भूजेल , गुड़िया जी , रेखाजी , ऊषा भूजेल , रागिनी जी, राजीव पाल जी , ओ. पी. सिंह जी , अन्कुर मिश्रा, प्रमिला मिश्रा जी एवम अन्य भक्तगण की मेहनत ,लगन , निष्ठा से मन्दिर श्रेष्ठ मन्दिरों में अपना यश व कीर्ति प्राप्त कर रहा है।