छिबरामऊ/कन्नौज। प्राचीन गंगेश्वर नाथ मंदिर में आज महाशिवरात्रि का पर बड़ी धूमधाम से बनाया जा रहा है। सिंगी रामपुर से गंगाजल लेकर कांवरिए भिंड, मुरैना, इटावा, औरैया, जालौन से आए भक्तों ने पहले बाबा के दर्शन कर रहे। हजारों की संख्या में भोले बाबा के भक्त सुबह 4 बजे से ही गंगाजल भगवान शंकर पर अर्पण कर रहे और अपनी मनोकामनाएं मांग रहे हैं। वही आपको बता दे आज महाशिवरात्रि का पर बड़ी धूमधाम से बनाया जा रहा है आज के दिन भगवान शंकर और पार्वती का विवाह हुआ था। इसके उपलक्ष्य में भगवान शिव और पार्वती के नाम पर महाशिवरात्रि बनाई जाती है। और लोग श्रद्धा से भगवान शंकर पर गंगाजल अर्पण कर उन्हें खुश करने की कोशिश करते हैं।
भारी मात्रा में पुलिस बल भी सुरक्षा में लग रहा। प्रतिवर्ष किया जाता है मेले का आयोजन । यहां पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से सबसे ज्यादा भक्त आते हैं। प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि पर यहां पर मेले का आयोजन किया जाता है। हजारों की संख्या में यहां पर भक्तों का ताता लगा रहता है। छिबरामऊ के गंगेश्वर नाथ मंदिर व मनशेश्वरनाथ नाथ मंदिर सहित कई मंदिरों मे दिखाई दे रही है भक्तों की भारी भीड़ मौजूद रही।
वहीं भारी पुलिस बल भी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर लगा हुआ है डीजे की धुन पर भी भक्त जमकर नृत्य करते झूमते गाते और कावड़ लेकर अपने-अपने घरों की ओर निकट रहे हैं गंगेश्वर नाथ मंदिर के महंत प्रेम गिरि महाराज जी ने बताया है कि 500 वर्ष पहले यहां पर एक संत ने तपस्या की थी। संत को नहाते समय मिला था शिवलिंग इसके बाद वह गंगा नहाने सिंगी रामपुर फर्रूखाबाद के वहां पर उन्हें गंगा नहाते समय उन संत को शिवलिंग की प्राप्ति हुई। इसके बाद वह इस शिवलिंग को लेकर यहां पर आए और स्थापित किया। तब से लेकर आज तक यहां पर जो भी भक्त आता है बाबा भोलेनाथ अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।