कन्नौज/गुरसहायगंज। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर व आसपास क्षेत्रों के मन्दिरो मे भक्तों की विशाल भीड़ देखने को मिली।
विवरण के अनुसार महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। कन्नौज बाबा गौरीशंकर मंदिर और विश्वनाथ मंदिर में तड़के से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया।
मंदिर कमेटी ने व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पुरुष और महिला भक्तों के लिए अलग-अलग कतारें बनाईं। भक्तों ने गंगा स्नान के बाद फूल, बेलपत्र, धतूरा और दूध से शिवलिंग का अभिषेक किया। इस दौरान मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। एसपी बिनोद कुमार के निर्देश पर मंदिरों के आस-पास पुलिस बल तैनात किया गया। क्षेत्र की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया गया। इस दौरान डीएम सुभ्रान्त कुमार शुक्ला, एसपी बिनोद कुमार, सीओ सिटी कमलेश कुमार और कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे ने लगातार मंदिरों का दौरा किया। अधिकारियों ने भी भगवान शिव के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए।
वहीं गुरसहायगंज मे नगर मे गंगेश्वर नाथ मन्दिर, चकोर रोड स्थित पशुपति नाथ मन्दिर, जीटी रोड स्थित मनका मेश्वर मन्दिर, राममन्दिर, सर्विस रोड स्थित नवनिर्मित नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर में मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा की गई मूर्तियों का नगर भ्रमण व शोभायात्रा निकाली गई और वहीं दीपक पाठक परिजनों सहित जलेशर घाट पहुंचे जहां से गंगा जल भरकर कांवड़ लेकर संतोषी माता मन्दिर मे महादेव का जलाभिषेक किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि मयंक गुप्ता, देवेन्द्र देव, जीतू तिवारी, राजीव ठाकुर, पप्पन गुप्ता, उत्कर्ष गुप्ता, रंधीर सिंह चैहान, विजय गुप्ता, संदीप पाठक, प्रीती पाठक, प्रखर पाठक, महेश गुप्ता, प्रशान्त गुप्ता, प्रमोद शर्मा, आदि सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।