लखनऊः हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में हिंदी प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई संपन्न
VIDHAN KESARIFebruary 24, 2025
लखनऊ। प्रयागराज बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में आज हिंदी प्रश्न पत्र की परीक्षा संपन्न हुई। बता दें कि राष्ट्रपिता स्मारक इंटर कॉलेज इटौंजा के परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियो की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई थी। परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक ढूंढने में इधर-उधर भटक रहे थे। चंद्रशेखर आजाद पब्लिक इंटर कॉलेज महोना में परीक्षार्थियों की अपेक्षा अभिभावकों का जमावड़ा था। वहीं खास बात यह है की परीक्षा केंद्र महोना इटौंजा व कुम्हरावां में कक्ष निरीक्षकों की भारी कमी थी। वहीं कुम्हरावां इंटर कॉलेज में 15 कक्ष निरीक्षकों की कमी थी। वहीं रामा कन्वेंट हनुमंतपुर मे कक्ष निरीक्षकों का अभाव था तथा राष्ट्रपिता स्मारक इंटर कॉलेज इटौंजा परीक्षा केंद्र में 20 कक्ष निरीक्षकों का अभाव था। वहीं इन परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा व्यवस्था येन केन प्रकारण किसी तरह संचलित कराई गई। केंद्र व्यवस्थापकों ने इसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को दे दी है। वहीं श्याम मनोहर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की कहीं से कहीं व्यवस्था गड़बड़ा ही नजर आई, बच्चे सड़कों पर रोल नंबर ढूंढते रहें। वहीं सूत्रों ने बताया कि प्रधानाध्यापक की पूरी लापरवाहीं दिखाई दी।