लखनऊ। राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने सोमवार को कानपुर में मान निवादा के बिल्हौर का रहने वाला राकेश दुबे (56) पत्नी निर्मला के साथ आत्मदाह करने पहुंच गया। दोनों खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल ही रहे थे कि वहां तैनात आत्मदाह निरोधी के पुलिस कर्मियों ने दौड़ कर उन्हें रोक लिया। घटना की जानकारी हजरतगंज थाने में भी दी गई। हजरतगंज पुलिस ने दंपती को अपने साथ थाने ले गए। जहां उनसे पूछताछ हुई तो राकेश के मुताबिक उनकी बेटी कई दिनों से लापता है। इस विषय में दंपति ने थाने में गुमशुदगी दर्ज भी कराई थी। मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। इससे आहत होकर पति-पत्नी आत्मदाह करने विधानसभा पहुंचे थे। जिससे शायद सरकार उनके दर्द को महसूस कर ले। थाना हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक कानपुर पुलिस से बात की गई है। आगे की कार्रवाई कानपुर पुलिस करेगी। फिलहाल इस आश्वासन से अब दंपति इंतेजार में हैं कि पुलिस शायद कार्यवाही कर उनकी बेटी वापस ले आए।