लखनऊ: क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर बन ओटीपी हासिल कर खाते से उड़ाए 48500 रुपये
February 25, 2025
लखनऊ। आलमबाग थाना क्षेत्र में रहने वाले एक खाताधारक को जालसाज बीते वर्ष दिसम्बर माह में फोन कॉल कर क्रेडिट कार्ड पर चार्जबुल सुविधाओं को हटाने की बात कह ओटीपी हासिल कर क्रेडिट कार्ड से हजारो रुपये पार कर दिए द्य जिसकी जानकारी बैंक द्वारा होने पर पीड़ित ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने पर की है। आलमबाग प्रभारी निरीक्षक कपिल गौतम ने बताया कि शक्ति नगर आलमबाग निवासी जसविंदर सिंह पुत्र स्व सरनसिंह के अनुसार बीते 7 दिसम्बर को उनके पास एक विकास भटनागर नामक जालसाज का फोन आया जिसने अपने आप को एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर के रूप में परिचय दिया और कहा कि क्रेडिट कार्ड पर विशेष सुविधा आपके क्रेडिट कार्ड पर लागू है जोकि वार्षिक रूप में चार्जेबुल है इन सेवाओं को वह उनके क्रेडिट कार्ड से हटा देगा तो कोई चार्ज नहीं कटेगा जिसे हटाने के लिए ओटीपी हासिल कर खाते से 48500 रुपये पार कर दिए। जिसकी जानकारी खाताधारक को बैंक से फोन आने पर हुई। पीड़ित की शिकायत पर आलमबाग पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।