लखनऊ: दिनदहाड़े गेस्ट हाउस की पार्किंग से युवक की बाइक चोरी, मुकदमा दर्ज
February 25, 2025
लखनऊ । कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में घूम रहे चोरो ने बीते पांच दिन पूर्व एक निजी गेस्ट हाउस की । पार्किंग से युवक की बाइक पार कर दिया और मौके से फरार हो गए। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि इन्द्रिरा नागर लखनऊ निवासी संजय कुमार शर्मा पुत्र महेन्द्र प्रसाद शर्मा के अनुसार वह बीते 20 फरवरी को कृष्णा नगर कोतवाली इलाके के कानपुर रोड स्थित घई गेस्ट हाऊस अपनी बाइक संख्या यूपी 32 एच पी 2376 से निजी कार्य से आए थे और अपनी उक्त बाइक को गेस्ट हाउस की पार्किंग में खडा किया था। जिसे चोरों ने पार कर दिया। जिसकी जानकारी उन्हें गेस्ट हाऊस के बाहर 3.45 बजे निकलने पर हुई । जिसके पश्चात उन्होंने अपनी उक्त बाइक की खोजबीन करने के बाद स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।