लखनऊ: मड़ियांव पुलिस ने बच्चा चोर गैंग के 6 सदस्यों को किया गिरफ्तार
February 25, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के उत्तरी जोन की मड़ियांव पुलिस ने बच्चा बेचने वाले गैंग के छः सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। बता दें कि ये आरोपी चोरी किए गए पांच लाख में लड़का व तीन लाख में लड़की बेचते थें। वहीं मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि मामले से जुड़े कुछ आरोपी शंकरपुर ढाल के पास मौजूद हैं। इसी सूचना पर पहुंची मड़ियांव पुलिस ने तीन पुरुष और तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में आरोपियों की पहचान पारा लखनऊ निवासी विनोद सिंह (44) पुत्र स्व॰रामतेज सिंह ठेकदारी मेन पावर सप्लाई केयर टेकर, आरजूनगर मड़ियांव निवासी डॉक्टर अल्ताफ (33) पुत्र मोहम्मद यार खाँ नर्सिंग होम में मैनेजमेंट का काम, हरगांव सीतापुर निवासी नीरज कुमार गौतम (24) पुत्र बालक राम क्लीनिक कम्पाउन्डर का काम, विकास नगर निवासी कुसुम देवी (45) पत्नी जानकी वर्मा हास्पिटल में मरीज सहायिका, अटरिया सीतापुर निवासी संतोष कुमारी (32) पत्नी संतोष कुमार मौर्या हास्पिटल में मरीज सहायिका, महिगंवा निवासी शर्मा देवी (50) सिलाई का काम के रुप में हुई। वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और 1,250 रुपये बरामद किये गये। वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए नवजात बच्चों को बेचने की बात बताई, आरोपियों ने बताया कि वो पांच लाख में लड़का और तीन लाख में लड़की बेचते हैं। वहीं मड़ियांव थाना प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा पुलिस टीम की इस कड़ी कार्यवाहीं से क्षेत्र में पुलिस की प्रशंसा हो रही है।