थाना रॉबर्ट्सगंज का एसपी द्वारा अर्दली रूम, अपराध नियंत्रण एवं लंबित विवेचनाधीन प्रकरणों की गहन समीक्षा किया गया।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, अभिलेखों की स्थिति, मालखाना, हवालात, शस्त्रागार, बैरक, साफ-सफाई एवं अन्य प्रशासनिक व सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया। निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव, थाना परिसर की स्वच्छता, अनुशासन एवं कार्य संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही महिला अपराधों एवं साइबर अपराधों में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा जनता के साथ बेहतर संवाद स्थापित कर पुलिस-जन विश्वास को और अधिक मजबूत करने थाना स्तर पर मिशन शक्ति अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन, महिला सहायता डेस्क की कार्यप्रणाली, महिला एवं बालिका संबंधी मामलों में संवेदनशीलता तथा पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने की व्यवस्था की भी समीक्षा की गई।
आकस्मिक निरीक्षण एवं अर्दली रूम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी रॉबर्ट्सगंज, विवेचकगण सहित संबंधित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
