सोनभद्र। सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा आयोजित विधायक खेल महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी प्रभावित हैं। विधायक को लिखें पत्र में उन्होंने खेल की प्रशंसा की है और कहा है कि इससे युवाओं में आत्मविश्वास का संचार हो रहा है।सदर विधायक भूपेश चौबे एक सप्ताह पूर्व विधायक खेल महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री से लखनऊ में मिले थे उसे दौरान उन्होंने विधायक को इसके लिए बधाई दी थी और कहा था की आलोचनाओं प्रत्यालोचनाओं की परवाह किए बगैर यदि आदमी अपने कर्तव्य पथ पर डटा रहे तो उसे सफलता हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता आलोचनाएं होती रहती हैं।इसी क्रम में अब उन्होंने पत्र लिखकर विधायक खेल महाकुंभ की प्रशंसा की है उन्होंने पत्र में लिखा है कि खेल केवल शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन नहीं बल्कि अनुशासन धैर्य नेतृत्व टीम भावना और राष्ट्र के उज्जवल भविष्य के निर्माण का सशक्त माध्यम है स्वस्थ निर्माण और सशक्त राष्ट्र के निर्माण में खेलों की भूमिका महत्वपूर्ण है उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में खेलों के माध्यम से संस्कृति व प्रतिभा को आगे बढ़ने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा है कि इसी क्रम में सोनभद्र में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता एक सराहनीय पहल है इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने व उनमें आत्मविश्वास पैदा करने का सराहनीय प्रयास हो रहा है मुख्यमंत्री ने कहा है कि क्षेत्र की बालको बालिकाओं युवाओं बुजुर्गों की सक्रिय सहभागिता आयोजन को समावेशी वी प्रेरणादाई स्वरूप प्रदान कर रही है।मुख्यमंत्री ने इस खेल की आयोजकों जनप्रतिनिधि व खिलाड़ियों को शुभकामना प्रेषित की है और धन्यवाद दिया है।विधायक खेल महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री का पत्र जैसे ही जनपद में वायरल हुआ खिलाड़ियों आयोजको , खिलाड़ियों में एक नया उत्साह नया संकल्प नई चेतना को जागृत कर गया है।
!doctype>
