सोनभद्र। बड़ी खबर है जहां मुर्धवा मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। राहगीरों ने बताया कि सीओ पिपरी की गाड़ी ने पैदल जा रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि सीओ पिपरी सहित कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल हिंडालको चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पूरा मामला पिपरी थाना क्षेत्र के खाड़पाथर के पास का है। दरअसल सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्धवा मोड़ के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सीओ पिपरी की सरकारी गाड़ी ने सड़क किनारे पैदल जा रही एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार सीओ पिपरी सहित कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। सभी घायलों को इलाज के लिए हिंडालको अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी अनुसार सीओ पिपरी हर्ष पाण्डेय की हालत काफी नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र हायर उपचार के लिए वाराणसी रेफर किया गया है।
Sonebhadra: सड़क हादसे में सीओ पिपरी हर्ष पाण्डेय घायल वाराणसी रेफर ,हादसे में एक महिला की मौत।
January 26, 2026
