Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को मताधिकार का प्रयोग करने से सम्बन्धित दिलायी गयी शपथ।

सोनभद्र। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में आज जिला निर्वाचन अधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी बी0एन0 सिंह ने उपस्थित जनसमूह को लोकतांत्रिक मर्यादाओं को बनाए रखने और निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदाता के बिना चुनाव प्रक्रिया शून्य है, लोकतंत्र में मतदाताओं से बड़ा कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव प्रक्रिया में मतदाता सबसे अहम हिस्सेदार होता है। यदि मतदाता जागरूक नहीं है, तो पूरी निर्वाचन प्रक्रिया शून्य के समान है। उन्होंने खुशी जाहिर की कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष का कार्यक्रम अधिक सुव्यवस्थित और भव्य रहा। इस दौरान उन्होंने जनपदवासियों को मतदाता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब हम 18 वर्ष के होे जाते हैं, तब हमें लोकतांत्रिक व्यवस्था में वोट देने का अधिकार मिल जाता है, लोकतंत्र में मतदान दिवस को त्यौहार के रूप में मनाया जाता है, बी0एल0ओ0 का लोकतंत्र में बहुत महत्वपूर्ण कार्य होता है, वोटर लिस्ट की शुद्धता बी0एल0ओ0 के ऊपर निर्भर करती है, नये वोटर जोड़ना, घटना, शिफ्ट करना बी0एल0ओ0 की जिम्मेदारी होती है, उन्होंने कहा कि जितनी पारदर्शी मतदाता सूची बनती है, उतना ही निष्पक्ष चुनाव होता है, उन्होंने कहा कि हर मतदाता की यह जिम्मेदारी होती है कि वह लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान अवश्य करें और मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपनी भागीदारी निभायें और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनायें। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म व बिना किसी भेद-भाव के मतदान करना चाहिए, उन्होंने कहा कि 1 जनवरी,2026 को अपनी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक-युवतियां को मतदाता सूची में नाम शामिल करने हेतु जागरूक किया जाये। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दी जागरूकता की सीख कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नुक्कड़ नाटकों की शानदार प्रस्तुति दी गई। बच्चों के हुनर की प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इन नन्हे कलाकारों ने अपने अभिनय से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए हैं। उन्होंने बच्चों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जन-जागरूकता फैलाने में कला सबसे सशक्त माध्यम है। इस दौरान एस0आई0आर0 अभियान व निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जनपद के बी0एल0ओ0 को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ, ग्राम रोजगार सेवक, शिक्षा मित्र और पंचायत सहायकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले ये कर्मी लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी हैं। इस दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु निकाली गयी बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किये। 
 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी वागीश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) रमेश चन्द्र, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूक पटेल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा,विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |