सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा उरमौरा क्षेत्र से अभियुक्ता पानपत्ती देवी पत्नी ओमप्रकाश यादव एवं अभियुक्त राधेश्याम यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव, निवासीगण उरमौरा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र के कब्जे से 20.70 ग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत ₹03 लाख) बरामद कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-09/2026, धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
!doctype>
