Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

तीन राज्यों में बारिश की चेतावनी! उत्तर भारत में 'कोल्ड टॉर्चर', दिल्ली-NCR से बिहार तक ठिठुरन


उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घने कोहरे की एक मोटी चादर ने दिल्ली-NCR से लेकर बिहार तक को अपनी आगोश में ले लिया है। इसकी वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच गई है। सुबह-सुबह ऐसा महसूस हो रहा है मानो पूरा शहर बादलों के बीच बसा हो। पहाड़ों से उतरकर आ रही बर्फीली हवाओं ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन पैदा कर दी है।

मौसम विभाग ने उत्तर भारत के 21 शहरों में भीषण शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। आज जिन शहरों में शीतलहर का कहर होगा, उनमें उत्तर प्रदेश का प्रयागराज, अयोध्या, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, बिजनौर, आगरा, टुंडला और मुजफ्फरनगर शामिल है। इसके अलावा पहाड़ी राज्यों में आज ठंड कहर बरपाने वाला है। वहीं, कोलकाता में मंगलवार का दिन जनवरी का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा। इस दौरान न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

मौसम विभाग के अनुसार, 7 जनवरी की सुबह से लेकर दोपहर के 11 बजे तक खतरनाक शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

वहीं, पंजाब के गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा में सुबह के समय 10 से 15 की रफ्तार से शीतलहर चलेगी। हरियाणा के गुरुग्राम, सोनीपत और पानीपत में भी घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।

इस बीच, मौसम विभाग ने तीन राज्यों में बारिश की भी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, अगले 48 घंटे में देश के दक्षिणी राज्य- केरल, तमिलनाडु और अंडमान निकोबार में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मछुआरों को इस दौरान सावधान रहने के लिए कहा गया है। बारिश के चलते इन राज्यों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक कम होगी। वहीं, बीते दिनों उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी ऊंचाई वाले भाग में बारिश हुई थी। फिलहाल बारिश की संभावना कम है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |