लखनऊ। शहर में लगातार बढ़ते अवैध अतिक्रमण और उससे उत्पन्न यातायात अवरोधों को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ नगर निगम ने मंगलवार को सघन और बहुस्तरीय अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। यह कार्रवाई नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर की गई। इसी क्रम में जोन-05 क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड सरोजनी नगर स्थित कांशीराम कॉलोनी, दरोगा खेड़ा में अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अस्थायी अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में ठेला, ठेलिया, खुमचा, गुमटी एवं काउंटर जैसे अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। अभियान के दौरान कुल 5 ठेले, 2 गुमटियां एवं 3 काउंटर हटाए गए। गंदगी फैलाने एवं पॉलीथीन उपयोग के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 3,000 रुपये का शमन शुल्क भी वसूला गया।
यह कार्रवाई जोनल अधिकारी जोन-05 विनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें कर अधीक्षक सभाजीत सिंह, जोनल सेनेटरी अधिकारी सचिन सक्सेना, राजस्व निरीक्षक पियूष तिवारी, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सुभाष चैधरी, प्रवर्तन दल 296 तथा पुलिस बल की सक्रिय सहभागिता रही।
जोन-8 क्षेत्र में भी अवैध अतिक्रमण और अवैध होल्डिंग, बैनर एवं पोस्टर के विरुद्ध वृहद अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी विकास सिंह के नेतृत्व में 296 टीम द्वारा टूवेल्यू और शहीद पथ के आसपास अवैध रूप से लगाए गए ठेले-खोपचों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान 4 स्टूल, 1 ठेला, 1 गैस सिलेंडर एवं 1 बाटी-चोखा स्टैंड सहित अन्य सामग्री जब्त की गई।
