आगरा। अशोका आर. फाउंडेशन एवं जगन्नाथ मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में आगरा के विद्यालयों में आयोजित की जाने वाली “थिंक गीता, लिव गीता” निबंध लेखन प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन सोमवार को मैरियट होटल, संजय प्लेस में किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत जानकारी भी साझा की गई।
आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भगवद्गीता की शिक्षाओं से जोड़ना है, ताकि उनमें बचपन से ही नैतिकता, सकारात्मक सोच और जीवन के प्रति स्पष्ट दृष्टिकोण विकसित हो सके। प्रतियोगिता आगरा जनपद के यूपी बोर्ड, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता चार श्रेणियों में होगी। प्री-जूनियर श्रेणी (कक्षा 1 व 2) के लिए विषय “मेरी पसंदीदा कृष्ण लीला”, सब-जूनियर श्रेणी (कक्षा 3 से 5) के लिए “गीता का मेरा पसंदीदा श्लोक और उसका मेरे जीवन में महत्व”, जूनियर श्रेणी (कक्षा 6 से 8) के लिए “भगवद्गीता से सफलता का मंत्र” तथा सीनियर श्रेणी (कक्षा 9 से 12) के लिए “भगवद्गीता और आधुनिक जीवन में उसकी प्रासंगिकता” निर्धारित किया गया है। निबंध लेखन के लिए विद्यार्थियों को एक घंटे का समय दिया जाएगा।
आयोजकों ने बताया कि सभी विद्यालयों को यह प्रतियोगिता 20 जनवरी से पूर्व आयोजित करनी होगी और समस्त उत्तर पत्रक 20 जनवरी को मैरियट होटल के रिसेप्शन में जमा कराने होंगे। चयनित विजयी निबंधों को एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह 26 जनवरी 2026 को अपराह्न 3रू30 बजे अशोका मॉल, संजय प्लेस में आयोजित होगा।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5100, द्वितीय पुरस्कार 3100, तृतीय पुरस्कार ₹2100 तथा 1100-1100 के दो सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी दिए जाएंगे।
इस अवसर पर अशोका आर. फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. रंजना बंसल ने कहा कि संस्था का उद्देश्य बच्चों को भगवद्गीता के शाश्वत मूल्यों से परिचित कराना है, ताकि वे अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकें। वहीं अप्साध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि गीता की शिक्षाएं विद्यार्थियों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता की ओर अग्रसर करती हैं।
इस्कॉन आगरा के अध्यक्ष श्री अरविंद स्वरूप दास जी ने कहा कि भगवद्गीता विद्यार्थियों के लिए जीवन जीने की सर्वोत्तम मार्गदर्शिका है, जो उन्हें कर्तव्यबोध, सही निर्णय क्षमता और आत्मविश्वास प्रदान करती है।
