कन्नौज: मूक बधिर युवती का अपहरण करने वाला पुलिस मुठभेड़ में घायल
January 27, 2026
कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी तिर्वा कुलवीर सिंह के नेतृत्व में एसओजी सर्विलांस व थाना ठठिया पुलिस की संयुक्त कार्यवाही द्वारा चैकिंग के दौरान लोडर सवार द्वारा मूक बधिर लडकी को लोडर से अपहरण करने वाला अभियुक्त जो पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ को गिरफ्तार कर अपह्रता को सकुशल बरामद किया गया। बीते सोमवार को वादी कन्हैयालाल राजपूत पुत्र सुखलाल निवासी ग्राम भूडपुर्वा थाना ठठिया ने प्रार्थना पत्र दिया कि वादी की पुत्री उम्र करीब बीस वर्ष अपनी चाची के साथ खेत से घास लेने गई थी तभी लोडर सवार व्यक्ति आए और वादी की पुत्री को बिठाकर ले गए। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना ठठिया पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। मंगलवार को एसओजी एवं सर्विलांस व थाना ठठिया पुलिस चैकिंग कर रही थी चैकिंग के दौरान जैनपुर की ओर से आने वाले रोड पर एक लोडर पिकप को रोका गया तो लोडर चालक चकमा देकर भागने लगा तो पुलिस द्वारा घेराबंदी की गयी। घेराबंदी को देखकर पुलिस पार्टी के ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें लोडर चालक के पैर में गोली लगी जिसे पुलिस हिरासत में लिया गया। पकडे गये लोडर चालक ने पूछताछ करने पर अपना नाम लाला पुत्र बाबूराम नट निवासी हरिहरपुर थाना सिकंदरा जनपद कानपुर देहात बताया जिसे उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया व पीडिता को बरामद कर लिया गया है।
