शुकुलबाजार /अमेठी। तहसील मुसाफिरखाना में अधिवक्ताओं द्वारा प्रस्तावित महापंचायत को लेकर जनपद में राजनीतिक व सामाजिक संगठनों की सक्रियता तेज हो गई है। बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से औपचारिक रूप से समर्थन मांगा है, जिससे आंदोलन को व्यापक समर्थन मिलने के संकेत हैं।
बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल ने व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद अमेठी के जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल को पत्र भेजकर 15 जनवरी को आयोजित होने वाली महापंचायत में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। पत्र में अधिवक्ताओं से जुड़ी समस्याओं, तहसील स्तर पर व्याप्त अव्यवस्थाओं और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को लेकर असंतोष का उल्लेख करते हुए समर्थन की अपील की गई है।
इस संबंध में जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने कहा कि अधिवक्ताओं के आंदोलन को व्यापार मंडल का पूरा समर्थन प्राप्त है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल अधिवक्ताओं का ही नहीं, बल्कि व्यापारियों और किसानों से जुड़े जनहित के मुद्दों का भी सवाल है। जायसवाल ने बताया कि शीघ्र ही अधिवक्ताओं के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर जिलाधिकारी अमेठी से मुलाकात कर मांगों से अवगत कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि तहसील मुसाफिरखाना में व्याप्त समस्याओं का समाधान तभी संभव है, जब सभी वर्ग एकजुट होकर आवाज उठाएं। महापंचायत को लेकर अब क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है।
