अमेठी: एसएआर का दूसरा चरण शुरू, एसडीएम ने बूथों का किया निरीक्षण
January 11, 2026
संग्रामपुर/अमेठी! रविवार को अमेठी उप जिला अधिकारी वी चुनाव अधिकारी आशीष सिंह संग्रामपुर क्षेत्र के विभिन्न चुनाव बूथ पर जाकर बीएलओ के साथ बैठक की और एस ए आर के तहत बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की जांच की अमेठी उप जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि एसआईआर के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। बूथ पर आकर मतदाता अपना नाम अपने गांव के मतदाता सूची जोड़वा सकता है नाम का संशोधन कर सकता है। यदि कोई मतदाता गलती से छूट गया है तो बीएलओ से फॉर्म लेकर आवेदन करके लोकतंत्र का हिस्सा बन सकता है। उप जिला अधिकारी अमेठी आशीष सिंह ने संग्रामपुर क्षेत्र के मल्लूपुर, भवसिंहपुर, जरौटा , सहित आधा दर्जन मतदान बूथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण में भवसिंहपुर बूथ पर तीनों बीएलओ गोविंद प्रसाद पाल, प्रमोद सिंह, बीएलए सत्येंद्र सिंह धर्मेंद्र सिंह अमित सिंह आदि मौजूद रहे।
