कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने की गौतम गंभीर की जमकर तारीफ
January 22, 2026
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की खुलकर तारीफ की है. नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले दोनों की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद थरूर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम का कोच होना प्रधानमंत्री के बाद देश की सबसे कठिन जिम्मेदारियों में से एक है.
शशि थरूर का कहना है कि टीम इंडिया का कोच बनना एक थैंकलेस जॉब है. उन्होंने बताया कि इस पद पर रहते हुए हर फैसले पर रोज लाखों लोग सवाल उठाते हैं, लेकिन इसके बावजूद कोच को बिना दबाव में आए टीम को आगे ले जाना होता है.
शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गौतम गंभीर के साथ अपनी तस्वीर साझा की. उन्होंने लिखा कि गंभीर शांत स्वभाव के, मजबूत इरादों वाले और सक्षम नेतृत्वकर्ता हैं. थरूर के मुताबिक लगातार आलोचना के बावजूद गंभीर बिना डरे अपना काम कर रहे हैं, जो उनकी सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने गंभीर को अपना पुराना मित्र बताते हुए आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं भी दीं.
शशि थरूर की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए गौतम गंभीर ने उनका धन्यवाद किया. गंभीर ने कहा कि कोच की “असीमित शक्ति” को लेकर जो धारणाएं बनाई जाती हैं, उनकी सच्चाई समय आने पर सामने आएगी. उन्होंने यह भी कहा कि अपने ही लोगों की आलोचना उन्हें विचलित नहीं करती और वह इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लेते हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराकर सीरीज की शानदार शुरुआत की है. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच शुक्रवार को रायपुर में खेला जाएगा, जिस पर क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकी हैं.
