छिबरामऊ /कन्नौज। सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में बिना सर्जन की उपस्थिति में महिला का ऑपरेशन किए जाने से संबंधित वायरल समाचार का जिलाधिकारीआशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने गंभीरता से संज्ञान लिया है।
वायरल वीडियो/खबर में एनेस्थेटिक की मौजूदगी में दो स्टाफ नर्सों एवं एक बाहरी युवक द्वारा ऑपरेशन किए जाने का दृश्य सामने आया है, जिसे अत्यंत गंभीर लापरवाही मानते हुए तत्काल जांच के निर्देश जारीकिए गए हैं जिलाधिकारी के आदेश पर प्रकरण की निष्पक्ष एवं गहन जांच हेतु तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। गठित जांच समिति में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी छिबरामऊ एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ को सदस्य नामित किया गया है।जांच समिति द्वारा उक्त प्रकरण की समस्त तथ्यों के आधार पर गहनता से जांच कर यथाशीघ्र सुस्पष्ट जांच आख्या प्रस्तुत की जाएगी। यदि जांच के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही, नियमों का उल्लंघन अथवा अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई से जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा।
.jpg)