Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

जयपुर के पत्रकार कॉलोनी में तेज रफ्तार ऑडी कार ने कई लोगों को कुचला, दो की मौत


जयपुर के पत्रकार कॉलोनी के पास खरबास चौराहे पर एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने कई लोगों को कुचल डाला। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में दो शख्स की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को एसएमएस और जयपुरिया अस्तपाल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज हो रहा है। हादसे का पता चलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए और चीख पुकार मच गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तुरंत हादसे का संज्ञान लिया और अस्पताल के अधिकारियों को तुरंत निर्देश जारी किया। बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अभी जोधपुर में हैं।

कहा जा रहा है कि तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई और पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क किनारे लगे ठेलों को रौंदती चली गई। बता दें जिस ऑडी कार से हादसा हुआ है वो दमन और दीव के नंबर वाली गाड़ी है और उसमें तीन लोग सवार थे। हादसे के बाद स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर एंव सीएमओ के अधिकारियों को एसएमएस अस्पताल में तुरंत घायलों की देखभाल एंव मदद के लिये भेजा है।

मौके पर एफएसएल की टीम पहुंच चुकी है। कार को जब्त कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है और मृतकों की पहचान की जा रही है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र के खाराबास सर्किल के पास घटी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लगता है कार का ड्राइवर नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। अगर लोग इधर उधऱ नहीं भागते तो कई लोगों की जान जा सकती थी। डिप्टी सीएम प्रेम चंद बरवा हादसे के बाद तुरंत ही मौके पर पहुंचे और कहा कि ओडी में चार लोग सवार थे जिसमें से एक को हिरासत में लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |