सुल्तानपुर: काम छोड़ ठेकेदार फरार ,नगर पालिका प्रशासन मौन
January 13, 2026
सुल्तानपुर। जनपद के नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही उजागर ठेकेदार आधा काम छोड़ फरार मामला वार्ड संख्या 03 राहुल चैराहा के कटहल वाली बाग के पास का है जहां पर ओम प्रकाश ओझा के मकान से राम मिलन सिंह के मकान तक की सड़क एवं नाली बीते माह जुलाई 2025 मे ठेकेदार के द्वारा तोड़कर मानक विहीन नाली का निर्माण कर सड़क पर लगी सीमेंट ईंट उखाड़ कर सडक पर गिट्टी डालकर चले गए जो की आज तक बनाया ही नही गया जिससे ओम प्रकाश ओझा,करुणा शंकर ओझा,आर टी सिंह, मोतीलाल साहू,धर्मेन्द्र सिंह, राम कलप शर्मा,राजा राम गुप्ता,विजय यादव,राम मिलन सिंह, अनिल सिंह समेत दर्जनों मुहल्ले वासियो को भारी समस्या का सामना करना पड रहा है इस गली मे सभी सेवानिवृत्त बुजुर्ग लोग निवास करते है जिन्हे विगत छः माह से बहुत कठिनाई का सामना करना पड रहा है ,सडक पर उबड खाबड अव्यवस्थित गिट्टी फैली होने के कारण बच्चे और वृद्ध गिरकर चोटिल हो रहे है । किसी विषम परिस्थिति मे गली मे रिक्सा भी नही जा सकता है। वही ठेकेदार और नगर पालिका प्रशासन के प्रति स्थानीय नगर वासियों में रोष व्यक्त है अधिशाषी अधिकारी लालचंद सरोज का कहना है जल्द ही कार्य पूरा करा दिया जाएगा।
