जायस/अमेठी! बेलवाहसंनपुर ग्राम सभा की जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहने वाले ग्राम प्रधान नीलू सिंह एक बार फिर अपने सरल और संवेदनशील स्वभाव के कारण चर्चा में रहे ग्राम प्रधान नीलू सिंह अपने ग्राम सभा बेलवा हसनपुर पहुँचे,जहाँ उन्होंने गांव निवासी विवेक पुत्र ओमप्रकाश के पाँचवें जन्मदिन समारोह में शामिल होकर मासूम बच्चा के साथ अपने हाथों से केक काट कर मासूम विवेक को जन्मदिन पर उसके उज्ज्वल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर ग्राम सभा के शरद सिह राजकुमार सुशील विजय ओम प्रकाश तमाम ग्रामीण,सहित बच्चे और परिजन मौजूद रहे। ग्राम प्रधान की आत्मीय मौजूदगी से पूरे कार्यक्रम में उत्साह और खुशी का माहौल बना रहा। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान केवल विकास कार्यों तक सीमित नहीं रहते, बल्कि समाज के हर छोटे-बड़े अवसर पर अपनी सहभागिता भी निभाते चले आ रहे हैं। ग्रामीणों का मानना है कि ऐसे ही जनहितैषी कार्यों और आम जनता से सीधे जुड़ाव के कारण ग्राम प्रधान लगातार ग्राम सभा की जनता के दिलों में राज करते चले आ रहे हैं। जन्मदिन जैसे पारिवारिक आयोजन में उनकी उपस्थिति ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे वास्तव में अपने ग्राम सभा के जनता के हर समय साथ खडे रहने वाले हितैसी है।

