Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः भारतीय बैंकिंग एवं वित्त संस्थान ने लखनऊ में नए प्रोफेशनल डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन किया


लखनऊ। भारतीय बैंकिंग एवं वित्त संस्थान जो भारत में बैंकिंग एवं वित्त के क्षेत्र में शिक्षा, प्रशिक्षण और प्रमाणन का एक प्रमुख संस्थान है, ने आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अपने नए प्रोफेशनल डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन किया। यह पहल प्प्ठथ् की राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति के विस्तार तथा विशेष रूप से उत्तरी भारत में बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा क्षेत्र में पेशेवर उत्कृष्टता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अत्याधुनिक केंद्र का उद्घाटन डॉ. देबदत्त चांद, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा श्री बिस्वा केतन दास, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्प्ठथ् की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक (त्ठप्), नाबार्ड, प्रमुख बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी तथा शिक्षा जगत एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

विभूति खंड, गोमती नगर स्थित यह केंद्र बैंकिंग, वित्त एवं संबद्ध क्षेत्रों में कार्यकारी विकास कार्यक्रमों, प्रमाणन पाठ्यक्रमों, कार्यशालाओं और सेमिनारों सहित विभिन्न क्षमता निर्माण पहलों को संचालित करेगा। आधुनिक बुनियादी ढांचे, डिजिटल लर्निंग टूल्स एवं अनुभवी संकाय से सुसज्जित यह केंद्र भविष्य के लिए तैयार और प्रभावी शिक्षण अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. देबदत्त चंद ने संरचित प्रशिक्षण एवं प्रमाणन कार्यक्रमों के माध्यम से कुशल एवं पेशेवर बैंकरों के विकास में प्प्ठथ् के योगदान की सराहना की। उन्होंने बैंकिंग के भविष्य को आकार देने में प्रौद्योगिकी संचालित नवाचार, बेहतर ग्राहक जुड़ाव और अनुभव, तथा एआई, एमएल और फिनटेक के बढ़ते महत्व पर बल दिया, साथ ही पारंपरिक बैंकिंग सिद्धांतों और बैंकिंग कानून एवं व्यवहार की सुदृढ़ समझ की निरंतर प्रासंगिकता को रेखांकित किया। इसके साथ ही उन्होंने ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक एवं शासन) पहलुओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सतत वित्त को प्रोत्साहित किए जाने पर विशेष बल दिया।

इस अवसर पर श्री बिस्वा केतन दास ने कहा कि लखनऊ केंद्र, निरंतर पेशेवर विकास को बढ़ावा देने, गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण की पहुँच को विस्तार देने की प्प्ठथ् की परिकल्पना के अनुरूप है। उन्होंने बताया कि लखनऊ केंद्र, प्प्ठथ् के नए केंद्रों की श्रृंखला में छठा केंद्र है, आगामी केंद्र बेंगलुरु और आईएफएससी गिफ्ट सिटी में प्रस्तावित हैं, जिससे प्प्ठथ् को अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित किया जा सकेगा।

प्प्ठथ् लखनऊ केंद्र से उत्तर प्रदेश एवं आसपास के क्षेत्रों में कार्यरत बैंकिंग एवं वित्त पेशेवरों के कौशल विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा, जिससे समावेशी विकास और क्षेत्रीय आर्थिक प्रगति को बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा लखनऊ अंचल के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख तथा संयोजक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समितिय श्री पंकज कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, डॉ. निरुपम मेहरोत्रा, निदेशक, बर्ड, श्री यादव एस ठाकुर, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, सुश्री शेफाली अगरवाल, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड स्टाफ कॉलेज एवं श्री जय कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक, सिडबी की भी गरिमामय उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |