लखनऊ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मे राष्ट्रीय लोकदल की बढी ताकत
January 13, 2026
लखनऊ । आज मोंटी अंसारी जी एवं परिवार ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नई दिल्ली 25 तुगलक रोड पर थामा राष्ट्रीय लोकदल का दामन, मोंटी अंसारी पूर्व विधायक स्व० हाजी शरवत करीम अंसारी जी के बेटे है।मोंटी अंसारी, चैधरी जयंत सिंह जी( राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोकदल), त्रिलोक त्यागी (राष्ट्रीय महासचिव,संगठन) चैधरी कृष्णपाल सिंह राठी , उदयवीर सिंह चहल, देवपाल सिंह राठी जी राष्ट्रीय महासचिव, संगठन मौजूद रहे।
