शाहबाद। चंदौसी रोड के लश्करगंज मार्ग स्थित मुर्गी फार्म में आग की भट्टी से उठी चिंगारी से पूस की छत में आग लग गई। मुर्गी फार्म के मालिक के अनुसार जब तक फायर बिग्रेड ने आग बुझाई तब तक आग की चपेट में आकर 6 हजार मुर्गी के बच्चे जलकर मर गए। जिसके चलते उसे 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
गुरुवार शाम में शाहबाद चंदौसी मार्ग के लश्करगंज गांव के रास्ते पर स्थित भीतरगांव निवासी फाजिल के मुर्गी फार्म में आग लग गई। आग लगने से 6 हजार मुर्गी के बच्चे जलकर राख हो गए जबकि मुर्गी के 50 बच्चों को ही बचाया जा सका। आग इतनी भीषण थी कि फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए घंटों लग गए। मुर्गी फार्म के मालिक फाजिल के अनुसार उसने 8 दिन पूर्व ही फार्म में बच्चे डाले थे और एक बच्चे की कीमत 50 रुपए थी। मुर्गियों को ठंड से बचाने के लिए फॉर्म के अंदर जगह जगह आग की भट्टी जलाई जा रही थी, आग की भट्टी में से चिंगारी निकलने की वजह से पूस की छत ने आग पकड़ ली। आग की चपेट में आकर मुर्गी के 6000 बच्चे जलकर राख हो गए।
