लखनऊ। निगोहां टोल प्लाजा पर आठवें भोले बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ टोल प्लाजा पर आयोजित आठवें भोले बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का आज बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ शुभारंभ हुआ।
टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि मोहनलालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. अजय पाण्डेय ‘सत्यम’ तथा श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ‘दीपू’ विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया।
उद्घाटन अवसर पर डॉ. अजय पाण्डेय ‘सत्यम’ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देता है। उन्होंने आयोजकों को इस तरह के आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे टूर्नामेंट प्रतिभाओं को आगे लाने का सशक्त माध्यम हैं।
टूर्नामेंट के शुभारंभ पर खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आयोजक अनमोल तिवारी द्वारा सुरक्षा, अनुशासन और व्यवस्थाओं पर विशेष जोर दिया।
