राजगढ़/मिर्जापुर। मड़िहान तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटिहानी में चल रही चकबंदी प्रक्रिया को निरस्त करने हेतु गांव के किसान एकजुट होकर संबंधित अधिकारियों को पत्रक सौंपा।
गांव निवासी किसान तेज नारायण मौर्य की माने तो अधिनियम 1953 की धारा 06 के तहत चकबंदी की प्रक्रिया मटिहानी गांव में सुनिश्चित हुआ है। गांव के किसानों का चक्र इकट्ठा है सड़क,नाली,चक रोड एवं सामाजिक प्रयोजन की भूमि पर्याप्त मात्रा में है। गांव में सर्वे रिकॉर्ड ऑपरेशन पूर्व में हो चुका है गांव की 70ः से ज्यादा पथरीली पहाड़ी है स्थलाकृति स्थिति चकबंदी करने योग्य नहीं है,चकबंदी किए जाने से समस्त कार्य को भारी नुकसानी हो सकती है किसी को अच्छी भूमि के बदले खराब भूमि तो खराब को अच्छी भूमि मिलने की स्थिति बन रही है। जिससे आने वाले समय में विवाद का मुख्य बिंदु बनकर खड़ा होगा।
ग्राम पंचायत के समस्त किसानों ने एकजुट होकर जिला उपसंचालक चकबंदी,जिला अधिकारी,अपर जिला अधिकारी,बंदोबस्त अधिकारी,चकबंदी समिति अध्यक्ष मटिहानी को पत्र देकर कराया जा रहा चकबंदी को रोकने की मांग की है। इस सम्बन्ध में सहायक चकबंदी अधिकारी रामभरोस से बात करना चाहा तो फोन नहीं उठा।
.jpg)