Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

जायस : पुलिस ने किया हत्या का खुलासा: झाड़ फूक बना हत्या का कारण! मृतक का सिर व आलाकत्ल बरामद


जायस/अमेठी!जनपद की जायस पुलिस ने पूर्व मे हुए कत्ल का खुलासा करते हुए हत्यारो को जेल भेज दिया है। बताते चले कि वीते दो दिन पूर्व पूजा सिंह पत्नी नितिन कुमार निवासी बहादुरपुर थाना जायस ने लिखित तहरीर दी गयी कि उनके के मामा विजय सिंह पुत्र बेनी माधव सिंह नि0 मोहल्ला जेल रोड थाना मकन्दूगंज जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले थे, जो की  घर आये थे तथा 10 बजे रात्रि में घर से निकले थे । कुछ आज्ञात लोगों द्वारा मोजमगंज सिवान में नहर पटरी के पास हत्या कर दिया गया है । वही पुलिस ने उक्त कत्ल का खुलासा करते हुएमखबिर की सूचना पर वैन सवार 04 अभियुक्तों राजन सोनकर उर्फ निरहू पुत्र सदाशिव उर्फ जोगी, सौरभ सोनकर पुत्र बलराम, प्रदीप उर्फ तूफानी सोनकर पुत्र सूरज लाल, व अजय सोनकर पुत्र हरिश्चन्द्र सोनकर निवासीगण मोहल्ला छोटा गोरियाना कस्बा व थाना जायस जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने बताया की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त राजन सोनकर उर्फ निरहू ने बताया कि बाबा विजय सिंह (मृतक) झाड़ फूक का काम करते थे लोगों के माध्यम से उसे जानकारी हुई तो वह भी अपने व अपनी मां को दिखा कर विजय सिंह से झाड़ फूक करवाया था जिसके बदले में उसने कई बार बाबा को रुपये दिया था लेकिन आराम न मिलने पर और पैसे की मांग करते थे । जब उसने पैसा देने से मना कर दिया तो उसकी शारीरिक समस्या अधिक बढ़ गई । तब उसे लगा कि उसने बाबा को पैसे नहीं दिया तो बाबा ने उस पर जिन्न भूत(जिन्न) छोड़ दिया है । इसी बात से परेशान होकर उसने अपने साथी सौरभ सोनकर, प्रदीप उर्फ तूफानी सोनकर व अजय सोनकर के साथ मिलकर योजना बनाई कि अगर बाबा को खत्म कर दिया जाये तो समस्या खत्म हो जायेगी । योजना के अनुसार राजन सोनकर ने एक मारुति वैन भाड़े पर लिया था । दिनांक 07.01.2026 को जायस रेलवे स्टेशन के पास राजन की मुलाकात विजय सिंह से हुई तो राजन द्वारा अपनी समस्या बताने पर विजय सिंह ने बताया था कि उसे देवा शरीफ चलना पड़ेगा और रुपये भी खर्च होंगे । विजय सिंह के साथ देवा शरीफ चलने की बात पर राजन सोनकर तैयार हो गया तथा रात्रि समय करीब 10 बजे चार पहिया वाहन के साथ मिलने की बात कहकर चला गया था । अपने साथियों के साथ बनाई गई योजना के अनुसार एकराय होकर चारों अभियुक्तों ने मारुति वैन से विजय सिंह को उनकी भांजी के घर से देवा शरीफ चलने के बहाने मोजमगंज के पास खेत में सूनसान जगह ले जाकर विजय सिंह को गाड़ी से उतार कर सौरभ ने पकड़ कर गिरा दिया था तथा अजय सोनकर व प्रदीप उर्फ तूफानी सोनकर ने पैर पकड़ लिया था उसके बाद सौरभ ने हाथ व सिर दबा दिया था । राजन सोनकर ने पहले से गाड़ी में रखे गड़ासे से गर्दन पर वार कर सिर अलग कर दिया था । मृतक की पहचान छिपाने के लिये धड़ को नाले के पास फेंक दिया तथा सिर को एक बोरी में ईंट के साथ भरकर गदहिया तालाब के पास स्थित एक पुराने कुंए में डाल दिया था । अभियुक्तों की निशानदेही पर गदहिया तालाब के पास कुंए से जूट के बोरे में ईंट के साथ भरा हुआ मृतक का सिर व मारुति वैन संख्या यूपी 33 एडब्ल्यू 7364 से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल गड़ासा, मृतक का मोबाइल फोन, आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण-पत्र, ताबीज, मृतक व उसकी पत्नी की फोटो, लाल व काले रंग का धागा आदि बरामद हुआ ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |