मुरादाबाद (विधान केसरी)। प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी सेवा और समर्पण की भावना के साथ पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडलीय संयुक्त चिकित्सालय के पुरुष एवं महिला विभागों में शीत ऋतु से प्रभावित मरीजों के तीमारदारों को राहत पहुंचाने हेतु गर्म चाय एवं बिस्किट का वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड में यह सेवा कार्य लगातार जारी है, जिससे अस्पताल परिसर में मौजूद जरूरतमंदों को सुकून मिल रहा है। इसके साथ ही प्रतिष्ठा द्वादशी एवं श्रीराम मंदिर निर्माण की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर जिला संयुक्त चिकित्सालय में लड्डू वितरण कर खुशियां साझा की गईं।
सेवा कार्य में श्री तेजिंदर सिंह भाटिया, सुधांशु कौशिक, श्री विवेक पाण्डेय, श्री दीपक गुप्ता एवं श्री तलविंदर सिंह विशेष रूप से शामिल रहे। इस अवसर पर सुधांशु कौशिक ने कहा शीत ऋतु में अस्पताल में मरीजों के साथ आए तीमारदारों को थोड़ी राहत देना हमारा नैतिक दायित्व है। सेवा ही सच्चा धर्म है और इसी भावना के साथ हम प्रतिदिन चाय-बिस्किट जैसी छोटी लेकिन आवश्यक सेवा निरंतर करते रहेंगे। श्रीराम मंदिर निर्माण की वर्षगांठ पर सेवा कार्य के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश देना हमारा उद्देश्य है। सेवा भाव से किए जा रहे इस निरंतर प्रयास की अस्पताल प्रशासन व आमजन द्वारा सराहना की जा रही है।
