Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में प्रशासन अलर्ट, आधी रात रैन बसेरों का निरीक्षण

•मुख्यमंत्री की वीसी के बाद मुरादाबाद में एक्शन मोड, डीएम–एसएसपी सड़कों पर उतरे
•ठंड से राहत की हकीकत जानने आधी रात पहुंचे डीएम, नगर आयुक्त और एसएसपी
देर रात रैन बसेरों का निरीक्षण करते अधिकारी

मुरादाबाद (विधान केसरी)। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के बीच मुरादाबाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। ठंड से आमजन को सुरक्षित रखने और सरकारी इंतजामों की हकीकत परखने के लिए देर रात प्रशासनिक अमला सड़कों पर उतर आया। मुख्यमंत्री के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद मुरादाबाद के सभी रैन बसेरों का व्यापक निरीक्षण किया गया। देर रात हुए इस निरीक्षण में नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल, जिलाधिकारी अनुज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल और पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह स्वयं मौके पर मौजूद रहे। उनके साथ पुलिस व प्रशासन के दर्जनों अधिकारी भी निरीक्षण में जुटे रहे। 
सड़कों पर उतरकर निरीक्षण करते एसएसपी, नगर आयुक्त

निरीक्षण के दौरान शहर के विभिन्न रैन बसेरों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। अलाव की स्थिति, कंबल वितरण, साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और ठंड से बचाव के अन्य इंतजामों की बारीकी से जांच की गई। अधिकारियों ने रैन बसेरों में ठहरे लोगों से सीधे संवाद कर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और उनकी समस्याएं भी सुनीं। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी हाल में ठंड के कारण कोई जनहानि न हो। रैन बसेरों में पर्याप्त कंबल, अलाव और जरूरी सुविधाएं हर समय उपलब्ध रहें। साथ ही सड़कों, चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर भी अलाव की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
देर रात शहर भर में घूमकर अलाव व्यवस्था को परखते अधिकारी

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि शीतलहर को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और लगातार निगरानी की जा रही है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि रैन बसेरों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं एसएसपी सतपाल अंतिल ने पुलिस अधिकारियों को रात्रि गश्त बढ़ाने और जरूरतमंदों को रैन बसेरों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
प्रशासन की इस सक्रियता से साफ है कि भीषण सर्दी के बीच मुरादाबाद में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और आने वाले दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |